28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े गोली मार फाइनेंस कर्मी से लूट

फुलवरिया नयका टोला के समीप बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से गोली मार लूट की घटना को अंजाम दिया है.

सुगौली.थाना क्षेत्र के फुलवरिया नयका टोला के समीप बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से गोली मार लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि पश्चिम चंपारण जिला के जोगापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला टोला लहेरवा गांव निवासी विपिन मिश्रा का पुत्र सोनू कुमार मिश्रा जो स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड चिरैया में कार्यरत है. शनिवार को दोपहर करीब एक बजे चिरैया ब्रांच से निकलकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान थाना क्षेत्र के नयका टोला फुलवरिया के समीप करीब दो बजकर बीस मिनट पर पहुंचे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को आगे से रोकते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पहली गोली चलते ही बाइक सवार गिर पड़ा, उसके बाद दूसरी गोली उसके दाहिने पैर को छूते हुए निकल गयी. उसके बाद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी के पीठ पर लटकाये बैग को लेकर फरार हो गए. बताया जाता है कि फाइनेंस कर्मी के बैग में एक सोने के आभूषण, बाइस हजार पांच सौ नगद व कागजात सहित उसके बजाज कम्पनी का पल्सर बाइक को लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि सबके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. सभी अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद बेतिया की तरफ भाग लिकले. हालांकि पीड़ित ने एक अपराधी के मास्क गिरते ही उसकी पहचान कर ली है. पहचान किए गए अपराधी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बबन धवही गांव निवासी अशोक साह का पुत्र रोहित कुमार गुप्ता बताया गया है. बताया जाता है कि रोहित पूर्व में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड में काम करता था. लेकिन लगातार हुई लूट कांड के पर्दाफाश में पुलिस के द्वारा उसका नाम उजागर हुआ था. मामले में रोहित फरार बताया जाता है. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी खंगाली जा रही है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें