Motihari: गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने ममरखा टोला भैया गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पुत्र निजामुद्दीन मियां उर्फ बिलट फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ममरखा टोला भैया गांव के मोहम्मद मियां उर्फ मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार ममरखा टोला भैया गांव में चोरी की बाइक की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके नंबर प्लेट पर नकली नंबर अंकित था. जहां जांच के दौरान उक्त बाइक चोरी की निकली,जिसका असली स्वामी गोपालगंज के राजकिशोर सिंह है,जिसकी बाइक वर्ष 2021में चोरी हो गई थी. पूछताछ के क्रम गिरफ्तार आरोपी ने अपने स्वीकृति बयान में चोरी की बाइक खरीकर नंबर प्लेट बदलकर बेचने की बात बतायी. पुलिस ने बाइक को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी थी. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष करण सिंह ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

