21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: गेहूं का बीज नहीं मिलने पर किसानों ने किया हंगामा

खरीफ फसल की बुआई का सीजन चल रहा है.

Motihari: छौड़ादानो. खरीफ फसल की बुआई का सीजन चल रहा है. लेकिन, गेहूं बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी बीज नहीं मिलने से प्रखंड क्षेत्र के किसान परेशान हैं. मजबूर किसान प्रखंड कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. कृषि कार्यालय कर्मियों के मनमाने और गैरजिम्मेदाराना रवैये से उनमें काफी आक्रोश है. ऐसे में सोमवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से गेहूं बीज के लिए स्थानीय ई-कृषि भवन पहुंचे किसानों ने बीज नहीं मिलने पर जम कर हंगामा किया.महुआवा पंचायत के किसान नारायण प्रसाद, भतनहिया पंचायत के बथुअहिंया गांव निवासी चन्देश्वर यादव और शैमुल मियां ने बताया कि हमलोग शनिवार को विधिवत ऑनलाइन आवेदन के बाद गेहूं का बीज लेने कृषि कार्यालय पहुंचे थे. जहां बताया गया कि, बीज के लिए चार बजे शाम तक रुकना होगा. फिर बताया गया कि, सोमवार को बीज मिलेगा. सोमवार को जब हमलोग बीज लेने आये हैं, तो कृषि समन्वयक ने बताया कि बीज अभी भी नहीं आया है. जिस पर किसान आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. किसानों का आरोप था कि मनचाहे ढंग से बीज का वितरण कर दिया गया है और हमलोगों को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है. किसानो का आरोप था कि, प्रखंड कृषि कार्यालय में भयंकर कदाचार है .वहीं सोमवार को बीज वितरण कार्यालय में ताला लटका था और कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था. सिवाय एक कृषि समन्वयक के.प्रखंड कृषि पदाधिकारी नीतेश कुमार भी मौजूद नहीं थे. जिससे कि उनका पक्ष लिया जा सके. इस बाबत पूछे जाने पर मौजूद कृषि समन्वयक रहमान ने बताया कि,किसान जिस बीज की मांग कर रहे हैं. वह ऐसी योजना का बीज है, जो एक पंचायत में एक हीं किसान को देना है. इसी बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. आक्रोशित किसान इस बात को लेकर भी अधिक नाराज दिखे कि,सोमवार के उन्हें बुला कर कृषि कार्यालय में एक भी कर्मी मौजूद नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel