Motihari: हरसिद्धि.
प्रखंड क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के दुदही निवासी ऋषभ राज ने कड़ी मेहनत कर गोभी का फसल 2 एकड़ में किए हुए थे, जो फसल आज बरसात से पानी के कारण सुख कर बर्बाद हो रहे हैं. गोभी के खेतों में पानी ऐसा बढ़ा कि गोभी की फसल सूखने लगे हैं. किसान अपने खेतों में बर्बाद गोभी की फसल को देखकर बदहवास हो जा रहे हैं. प्रति कटा गोभी के फसल लगाने में चार हजार की लागत लगी हुई थी. अभी गोभी की फसल फल भी नहीं लगे थे कि पानी की कहर से फसल को बर्बाद हो गयी. ऋषभ राज बीएससी एजी कानपुर से किए थे. कृषि से संबंधित अच्छी जानकारी होने के कारण वे अपने खेतों में दो एकड़ में गोभी के फसल लगाए थे. आज गोभी की बर्बाद फसल को देखकर उनके घर में चूल्हे भी नहीं जल रहे हैं. उन्होंने सोचा था कि गोभी की फसल 50 दिनों की होती है. 50 दिनों में फसल अच्छी हुई तो अच्छी कमाई हो जाएगी, लेकिन किस्मत में जो लिखा है वही हुआ. वर्षा के लिए लोग टोटके किए परंतु वर्षा नहीं हुई, जब फसल तैयार हुई तो रातों-रात फसल पानी से बर्बाद हो गई. गोभी की फसल, धान की फसल, हल्दी की फसल, मक्का की फसल के खेतों में कमर भर पानी लगी हुई है. धीरे-धीरे पानी निकल रहा है. पानी निकलना शुरू हुआ है. गोभी की फसल सुखना शुरू हो गया है. किसान कड़ी मेहनत कर खेती किए थे, लेकिन खेती को एक दिन की वर्षा ने डुबो दिया. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र में जो बर्बादी हुई है उसे सरकार को भी समझनी चाहिए. किसानों की बर्बादी को देखते हुए बिहार सरकार को कृषि से संबंधित लोन को माफ कर देनी चाहिए. ऋषभ राज ने सरकार से मांग किया है कि जिन-जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है. उनकी अगर केसीसी माफ कर दी जाती है तो कुछ भरपाई किसानों को हो जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

