संग्रामपुर. दक्षिणी भवानीपुर पंचायत स्थित वैदेही बाबा मठ पर सावन पूर्णिमा पर शनिवार को महावीरी झंडा सह दंगल का आयोजन किया गया. इस दौरान बैंड बाजे के साथ अगल-बगल के गांव से सैकड़ों की तादाद से जुलूस के साथ महावीरी झंडा निकल वैदेही बाबा मठ परिसर पहुंचा, जहां लोगो ने लाठी डंडे से तरह तरह के करतब दिखाए. वहीं जिले समेत राज्य के अन्य हिस्से से पहुंचे पहलवानों ने अखाड़े में कुस्ती किया. इस दौरान भव्य मेले का भी आयोजन किया गया था. लोगों ने मेले का जमकर आनंद उठाया. छोटे छोटे बच्चों ने झूला का आनंद लिया. वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेला को सफल बनाने में स्थानीय लोग सहित सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से लगी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

