Motihari: केसरिया. बीडीओ कुमुद कुमार ने बुधवार को अपने कक्ष में प्रखंड क्षेत्र के आवास सहायकों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के आवास भुगतान व इससे जुड़े कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान कई आवास सहायकों की लापरवाही सामने आने पर बीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई. द्वितीय किश्त के भुगतान में उदासीनता बरतने के आरोप में रामपुर खजुरिया के आवास सहायक विवेक कुमार सिंह, कढ़ान के धर्मेंद्र कुमार और पश्चिमी सुन्दरापुर के अजय चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं तृतीय किश्त के भुगतान में रामपुर खजुरिया, गोंछी कुशहर और ताजपुर पटखौलिया पंचायतों का प्रदर्शन भी संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसको लेकर संबंधित आवास सहायकों से कारणपृच्छा की मांग की गई है. बीडीओ ने चेतावनी दी कि जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई तय है. समीक्षा में बताया गया कि दो वित्तीय वर्षों में 7115 लक्ष्य के विरुद्ध 7008 आवास स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 6659 लाभुकों को प्रथम किश्त, 2786 को द्वितीय किश्त तथा 772 लाभुकों को तृतीय किश्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है. शेष लाभुकों को सभी किश्तों का भुगतान शीघ्र कराने की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

