28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन दक्ष और विशेष कक्षा में शामिल बच्चों की परीक्षा 20 मई से

दक्ष और विशेष कक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की और से विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी.

मोतिहारी. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की गर्मी की छुट्टियों के दौरान दो घंटे के लिए दक्ष और विशेष कक्षा संचालित की जा रही है. दक्ष और विशेष संचालित की जा रही है. दक्ष और विशेष कक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की और से विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी. इन बच्चों की विशेष परीक्षा 20 से 25 मई तक आयोजित की जायेगी. जिले भर में मिशन दक्ष और विशेष कक्षा में वैसे बच्चे शामिल हो रहे है, जो मार्च में आयोजित हुई वार्षिक परीक्षा में बेहतर ग्रेड नहीं प्राप्त कर पाये थे. जिले में लगभग एक लाख से अधिक बच्चे शामिल हो रहे है. वही विशेष कक्षा में करीब 41 हजार बच्चे शामिल हो रहे है. शिक्षा विभाग इन विधार्थियों की परीक्षा दोबारा लेने का निर्णय लिया है. विभाग ने कक्षा पांच और आठवी के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. कक्षा एक से चार और छह से सात की परीक्षा कार्यक्रम भी बहुत जल्द जारी किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने कहा है कि गर्मी की छुट्टी के दौरान एक से आठवी तक के बच्चों के लिए मिशन दक्ष और कक्षा नौवीं और 11वीं के बच्चों के लिए दो घंटे की प्रतिदिन विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रहा है. कक्षा एक से पांच तक में पढ़ने में कमजोर एसे बहुत सारे बच्चे थे, जिनको अक्षर ज्ञान नहीं था. इन दो महीनों में इन बच्चों को पढ़ने में दक्ष बनाया जा रहा है. ये बच्चे मार्च में हुई वार्षिक परीक्षा में फेल कर गये थे. हेमचंद, डीपीओ, एसएसए ने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित तिथि अनुसार मिशन दक्ष और विशेष कक्षा की परीक्षा होगी. परीक्षा में 41 हजार बच्चे शामिल होगें. इसकी तैयारी प्रक्रियाधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें