Motihari: केसरिया. नशा मुक्त खुशहाल भारत अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में नशामुक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड व अंचल के कर्मियों ने नशा न करने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग देने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ कुमुद कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि नशा समाज और परिवार दोनों को कमजोर बनाता है. अधिकारियों एवं कर्मियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को नशामुक्ति के प्रति प्रेरित करें. बीडीओ ने कर्मियों को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया. साथ हीं नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया. मौके पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक मिथिलेश कुमार सुमन, अंचल के प्रधान सहायक वीरेंद्र कुमार, लिपिक शम्भू कुमार, प्रिंस कुमार, विश्वजीत कुमार, लालबाबू राम, अशोक कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता सहित कई अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

