Motihari: हरसिद्धि : थाना क्षेत्र केओलहां मेहता टोला गांव में शनिवार को तीन बजे ग्यारह हजार बिजली की तार की चपेट में आने से एक 27 वर्षीय युवक प्राइवेट मिस्त्री की मौत हो गई. मृतक उज्जैन लोहियार निवासी गम्भीर मियां का पुत्र नवाज शरीफ बताया जाता है. मृतक नवाज शरीफ प्राइवेट तौर पर बिजली विभाग में काम करता था. वह ओल्हा मेहता टोला कुशवाहा टोला में कृषि फीडर की लाइन ग्यारह हजार में काम हो रही थी कि अचानक 11 हजार वोल्ट बिजली की चपेट में आने से नवाज शरीफ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते हैं मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को फोन किया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दरोगा शंभू मालाकार को घटनास्थल पर भेजा. घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में चल रही है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली कि एक प्राइवेट मिस्त्री की मौत बिजली की करंट से हो गई है. उन्होंने बिजली विभाग के अभियंता से बात की और उसे पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है ,मृतक के एक बेटे और एक बेटी है, उसके परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

