Motihari: छौड़ादानो .थाना क्षेत्र के धरहरी गांव मे सोमवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर लगने से एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक धरहरी गांव का रहनेवाला अमीरीलाल साह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम अमीरीलाल साह अपने दरवाजे पर कुर्सी पर बैठे हुए थे, तभी गांव का हीं एक ट्रैक्टर चालक सह मालिक अमीरीलाल के घर के पास अपना ट्रैक्टर खड़ा कर किसी काम से बगल में चला गया. ट्रैक्टर की चाभी ट्रैक्टर में हीं लगी हुई थी. इसी बीच एक नाबालिग लड़के ने चाभी से ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया. गियर में होने के कारण ट्रैक्टर आगे बढ़ने लगा और अमीरीलाल को ठोकर मारते हुए लुढ़क कर खेत में चला गया. ठोकर लगने से अमीरीलाल कुर्सी से उछल कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, इलाज के क्रम में हीं उनकी मौत हो गयी. बताते चलें कि, मृतक एक मजदूर था और बीड़ी बना कर अपना जीविकोपार्जन करता था. अपने घर का वह एकमात्र कमाऊ सदस्य था. कुछ दिन पूर्व हीं एक दुर्घटना में उसका कूल्हा टूट गया था. लंबे इलाज के बाद ठीक हीं हुआ था कि, ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गयी. घटना की बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि, अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

