Motihari : मोतिहारी. आगामी विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष की आयु पार कर चुके बुजूर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकें,इसके लिए मतदान दल का गठन जरूरी है. चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का अंतिम रूप देने के 72 घंटे के बाद पोस्टल बैलेट को प्रिंट करना एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. ये बातें मतपत्र व पोस्टल बैलेट कोषांग के वरीय प्रभारी सह अपर समाहर्ता मुकुश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. कहा कि नाम निर्देशन के अंतिम दिन तक प्राप्त सभी सर्विस वोटरों का निष्पादन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी करेंगे और अंतिम सूची को एक्सेल में डाउनलोड करेंगे. निवार्चन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का हवाला दिया और कहा कि उसका सख्ती से अनुपालन कराने के लिए प्रशासन पुरी तरह से गंभीर है. बताया कि निर्वाचन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों व मतदाताओं के लिए पोलिंग पार्टी प्रशिक्षण स्थल पर फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण कराया जाएगा. मौके पर कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गौरव कुमार सिंह,अवर निबंधन चकिया,अरेराज एवं रक्सौल, प्रबंधक डीआरसीसी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

