Motihari: मोतिहारी. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की पाठशाला सह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डीएम सौरभ जोरवाल द्वारा पौधा लगाया गया. साथ ही हर एक व्यक्ति को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया. वही पर्यावरण की पाठशाला में शामिल बच्चों को वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शर्मा एवं पर्यावरण मित्र विनय कुमार ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण व प्रबंधन पर प्रकाश डाला. वहीं डॉ कमलेश कुमार व प्रवीण कुमार ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को कहा. मौके पर राधेश्याम प्रसाद,आदित्य कुमारी, रूबी कुमारी, खुशी कुमारी, सागर राज , शिखा सिंह,उमेश साह, ज्योतिक कुमार, रंजीत कुमार, आकाश कुमार के साथ आर एस पब्लिक स्कूल, रघुनाथपुर एवं सी टी रेसिडेंशियल स्कूल, दारोगा टोला के सैकड़ों बच्चों की भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है