Motihari: सिकरहना. विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएम सौरभ जोरवाल एवं नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ढाका पहुंचे. ढाका विधान सभा चुनाव हेतु ईवीएम कमिशिंग, वज्रगृह,डिस्पैच केंद्र, वाहन पार्किंग स्थलों के लिए ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान, किसान भवन तथा प्रखंड परिसर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ साकेत कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक यादव, बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी, सीओ अर्चिता भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

