Motihari: चिरैया.आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात गुरुवार को स्थानीय महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व प्रखंड कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने डिस्पैच सेंटर बनाने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. पहले विद्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह एवं उपस्थित अधिकारी से वहां मौजूद सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किये. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों से हर बिन्दु पर विस्तृत रूप से चर्चा की. विद्यालय परिसर से निकलने के बाद डीएम एवं एसपी का काफिला प्रखंड कार्यालय पहुंचा, जहां सभी अधिकारियों के साथ उन्होंने कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया तथा चुनाव तैयारियों को लेकर अधिकारियों से इवीएम का रखरखाव, इवीएम का वितरण व वाहन पार्किंग के लिए बनाए जाने वाले स्थल की जानकारी बीडीओ रामनाथ कुमार से लिये. वहीं डीएम ने एसडीओ सिकरहना साकेत कुमार को ढाका विधानसभा का स्ट्रांग रूम ढाका में व चिरैया विधानसभा का स्ट्रांग रूम चिरैया में बनाने की सलाह दी. मौके पर डीसीएलआर सिकरहना श्रीमती सुनिधि, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक यादव, सीओ अराधना कुमारी, राजस्व अधिकारी श्रीनिवास प्रसाद,प्रधान सहायक दिपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

