Motihari: मोतिहारी. दीपाें का त्योहार दीपावली जिले में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की एवं एक-दूसरे को दीपावली की शुभकानाएं दी. पिछले एक पखवाड़े से दीपावली की तैयारियों को लेकर घरों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य चल रहा था. सोमवार को दोपहर तक साफ-सफाई का कार्य हुआ, उसके बाद दीपावली की तैयारियां शुरू हो गयी. लोगाें ने घराें को इलेक्ट्रिक के छोटे-छोटे बल्बों से घरों को सजाया. लोगों ने वृष लग्न प्रदोष काल में 06.51 से रात 08.48 बजे तक विर्घ्नहर्ता गणेश एवं धन की देवी अद्यिष्ठात्री मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. लोगों ने मां को कमलपुष्प, कमलगट्टा, नारियल, हल्दी गाठ, खड़ा धनिया, मजीद, कौड़ी, धान का लावा, दही एवं गुड़ अर्पित कर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की.
केसरिया.
प्रखण्ड क्षेत्र में सोमवार को दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई. वहीं लोगों ने लजीज व्यंजन का आनंद लिया. शुभ मुहूर्त में लोगों ने अपने घरों में मां लक्ष्मी व गणेश भगवान की पूजा भी की. लोगों ने अपने घरों को रंग बिरंगे लाइट से सजाया. रंगोली उकेर दीपोत्सव को भव्य तरीके से मनाया. नयागांव निवासी खुशी, खुशबू, स्वेता ने आकर्षक रंगोली बनाया.पंडित अमीत कुमार पाठक ने कहा कि यह पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अयोध्या वापसी व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. इस दिन पूजा करने व दीप प्रज्वलन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.साथ हीं घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

