22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने पर हुई चर्चा

शहर के विभिन्न संघ-संस्थाओं तथा व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई.

Motihari: रक्सौल. शहर के नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता तथा कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी की उपस्थिति में शहर के विभिन्न संघ-संस्थाओं तथा व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक का संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने किया. बैठक में अंतरराष्ट्रीय महत्ता के शहर रक्सौल को स्वच्छ व सुंदर बनाने मे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक पहल के लिए रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ साथ लायंस क्लब ऑफ रक्सौल, राम रसोई, भारत विकास परिषद् आदि अनन्य स्वंयसेवी संस्थाओं ने भी अपने अपने सुझाव साझा करते हुए ज्ञापन सौंपा. जिसमें रक्सौल की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए 18 बिंदुओं को प्राथमिकता से इंगित एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसपर विधायक श्री सिन्हा व कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. कुमार ने उचित पहल करने की बात कहीं. मौके पर चैंबर के अध्यक्ष राकेश कुमार कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, सचिव राज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिलीप शाह, सहसचिव गिरधारी लाल श्रीवास्तव, रमेश कुमार, अजय कुमार, अरविंद कुमार,संस्थापक शिवपूजन प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, आलोक कुमार श्रीवास्तव, दिनेश धनोठिया, रजनीश प्रियदर्शी, लायंस क्लब से गणेश धनोठिया, सचिव मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, पंकज वर्णवाल, अमोद कुमार, नगरपरिषद के ब्रांड एंबेसडर डॉ. स्वयंभू शलभ सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel