Motihari: पीपराकोठी.स्थानीय केविके के छात्रों को आज एकीकृत कृषि प्रणाली इकाई का भ्रमण किया. यह शैक्षणिक यात्रा डॉ. ए.के. सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी तथा डॉ. गायत्री कुमारी पाधी, एस.एम.एस. पौधा संरक्षण (कीटविज्ञान) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई. इस सत्र ने छात्रों को एकीकृत कृषि की कार्यप्रणाली और उसके महत्व की गहन समझ प्रदान की. डा. सिंह ने आइएफएस के तीन मुख्य स्तंभ—एकीकरण, स्थिरता और लाभप्रदता पर प्रकाश डाला. उन्होंने समझाया कि ये सिद्धांत संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग को सुनिश्चित करते हुए किसानों की आय में वृद्धि करते हैं. छात्रों को 1 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले फार्म और उसके विभिन्न घटकों जैसे फसलें, पशुधन, पोल्ट्री, मत्स्य पालन और बागवानी से परिचित कराया गया. इन इकाइयों की पारस्परिक निर्भरता, लागत, उत्पादन एवं लाभ पर भी विस्तार से चर्चा हुई. डा. पाधी ने फसलों के कीटविज्ञान संबंधी पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. छात्रों ने बटेर पालन एवं बकरी पालन इकाइयों का भी अवलोकन किया और विविधीकृत खेती की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

