38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के निलंबन को लेकर डीइओ ने की अनुशंसा

एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार 12वीं की मासिक परीक्षा के दौरान हुई घटना को लेकर डीइओ संजीव कुमार ने शिक्षक राकेश कुमार के निलंबन की अनुशंसा कर दी है.

मोतिहारी. एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार 12वीं की मासिक परीक्षा के दौरान हुई घटना को लेकर डीइओ संजीव कुमार ने शिक्षक राकेश कुमार के निलंबन की अनुशंसा कर दी है. इस संबंध में डीइओ ने नगर निगम मोतिहारी के नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. डीइओ ने कहा है कि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य द्वारा आवेदन देकर बताया है कि 22 मई को उक्त शिक्षक के द्वारा मासिक परीक्षा में शामिल छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. इनके द्वारा पूर्व में भी डीएलएड सत्र 2020-22 की परीक्षा के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया गया था. जिसकों लेकर उक्त शिक्षक की प्रतिनियुक्ति अन्य विद्यालय में की गयी थी. 31 जनवरी 23 को क्षेत्रीय उप निदेशक के निर्देश के आलोक में प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी. डीइओ ने कहा है कि उक्त शिक्षक द्वारा विद्यालय की विधि व्यवस्था को खराब करने का प्रयास किया जाता रहा है. कहा है कि 22 मई को हुई घटना काफी गंभीर है जो कॉलेज की छात्राओं को भयभीत करती है. छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए डीइओ ने राकेश कुमार नगर उच्च माध्यमिक शिक्षक एमजेके कन्या इंटर कॉलेज के निलंबन की अनुशंसा की है. दूसरी ओर डीइओ ने एमजेके कन्या इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि शिक्षक की उपस्थिति 23 मई से अगले आदेश तक राजकीय संस्कृत धर्म समाज में बनेगी. साथ हीं राजकीय संस्कृत धर्मसमाज के से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर उक्त शिक्षक का वेतन भुगतान मूल विद्यालय से किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें