मधुबन(मोतिहारी). निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत शनिवार को हो गया है. मृतका तालिमपुर पंचायत के वार्ड 5 की रंजन कुमारी व 29 वर्षीय पत्नी रेखा देवी है. बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा के बाद प्रसूता को परिजन बगल के एक नर्सिंग होम में लेकर गये, जहां महिला का इलाज शुरू हुआ. वहीं, पति रंजन कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे के बाद उसकी पत्नी को ब्लीडिंग शुरू हुई, जिसके बाद उसको एक चिकित्सक के क्लीनिक में लेकर गये, जहां इलाज शुरू हुआ. इसके बाद भी ब्लीडिंग नहीं रूकी. करीब दो बजे आसपास में अस्पताल वालों कहा कि बाहर लेकर जाओ, जबकि उसकी पत्नी की स्थिति काफी नाजुक हो चुकी थी. फिर वे जैसे अस्पताल से बाहर लेकर थोड़ी दूर आगे बढ़े तो पत्नी की मौत हो चुकी थी. वहीं राकेश अपनी पत्नी का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत
चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत शनिवार को हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement