पकड़ीदयाल. थाना क्षेत्र के अजगरवा-सिसहनी पंचायत के अजगरवा गांव में आम के बगीचा से युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. जानकारी के अनुसार अहले सुबह मृतक की पड़ोस की महिला अपने खेत मे गोबर -राख फेंकने जा रही थी कि आम के बगीचे में पेड़ से लटकता अनिल का शव देखी. वह चिल्लाते हुए लौटी और मृतक के परिजन को सारी बातें बतायी. उक्त घटना की खबर सुनते ही मृतक के पिता सियालाल साह, मां रीता देवी, बहन बबिता, दादा-दादी तथा पड़ोस के दर्जनों जन घटना स्थल पहुंच गए. सभी का रो रो कर बुरा हाल था. कुछ देर बाद पुलिस आयी और शव को थाना ले गयी. मृतक के पिता ने कहा कि उसके पट्टीदार प्रमोद साह से दुश्मनी थी. बीते दिनों हुए झगड़ा में वह अनिल को मारने की धमकी दी थी. शितलपटी के रहने वाले प्रमोद के दामाद अमलेश कुमार भी अनिल को जान से मारने की धमकी देता था. एसएचओ ने कहा कि मृतक के परिजनों ने प्रमोद साह ,उसके दामाद अमलेश साह सहित चार पर हत्या का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस यथाशीघ्र आरोपितों को पकड़ लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

