Motihari: अरेराज. धनतेरस के अवसर पर पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना व दीप दान के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रथम पूजा के बाद दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में 3 बजे दर्शन पूजन के लिए महादेव का पट को खोल दिया गया. श्रद्धालु जलाभिषेक कर वेलपत्र, पुष्प ,धतूरा चढ़ाकर मंगलकामना में दिनभर जुटे रहे. वहीं पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर परिसर में दीपदान कर वर्ष भर निरोगी काया व धन धान की कामना में जुटे रहे. दीपदान को लेकर मंदिर परिसर में इतनी अधिक भीड़ थी कि प्रशासन व मंदिर प्रबंधन को नियंत्रित करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में प्रशासन का दिनभर पसीना छूटता रहा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसडीओ अरुण कुमार के निर्देश पर सभी चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी व एसएसबी जवान मुस्तैद रहे. पूजा अर्चना के उपरांत बाजार में सोना चांदी ,बर्तन ,कपड़ा व झाड़ू के दुकानों पर भारी भीड़ दिन भर बनी रही. पूजा अर्चना कर लौट रहे भक्तो के हाथ में झाड़ू व धनिया की पोटली जरूर देखने को मिल रही थी. वहीं महंगाई के बाद भी चांदी के सामानों को बिक्री में जबरदस्त उछाल रहा. व्यवसायियों की माने तो शहर में झाड़ू,सोना चांदी से लेकर टिकुली सिंदूर तक के दुकानदार की बल्ले बल्ले रहा. इस बार धनतेरस पर 10 करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद जताई जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

