पीपराकोठी. भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में शुक्रवार को अच्छी खासी भीड़ देखी गई. खासकर पीपराकोठी मुख्य चौराहा, बाजार जीवधारा, झखरा, मठबनवारी आदि जगहों के रक्षाबंधन एवं मिठाई की दुकानों पर महिलाओं एवं बच्चियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई, जहां पर अपने अपने मनपसंद के राखिया खरीदते देखा गया. बताया जाता है कि यह पर्व एक महत्वपूर्ण भारतीय त्यौहार है जो भाई-बहन के बीच के प्यार और सुरक्षा के बंधन का जश्न मनाता है. इस दिन, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो एक-दूसरे के प्रति उनके प्यार, देखभाल और सुरक्षा का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

