13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 204 विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग

डीआरसीसी में गुरुवार को विद्यालय अध्यापक के पद काे लेकर आयोजित परीक्षा में अनुशंसित एवं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन शुरू हुआ.

Motihari: मोतिहारी. स्थानीय डीआरसीसी में गुरुवार को विद्यालय अध्यापक के पद काे लेकर आयोजित परीक्षा में अनुशंसित एवं उत्र्तीण अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन शुरू हुआ.वेरिफिकेशन सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक हुआ. अभ्यर्थियों की सुविधा काे लेकर पांच स्लॉट में सत्यापन कार्य किया गया.पहला स्लाट सुबह नौ से 10.30 बजे तक ,दूसरा 10.30 से 12 बजे तक ,तिसरा 12 से 1.30 बजे तक ,चौथा दो से 3.30 बजे तक तथा पांचवा स्लॉट का वेरिफिकेशन 3.30 से पांच बजे तक हुआ.दो दिनों तक चलने वाले वेरिफिकेशन में कुल 224 विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन किया जाना था जिसमें 209 उपस्थित हुए जबकि 204 की काउंसेलिंग हुई. वेरिफिकेशन कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संचालित कराने को लेकर डीइओ राजन कुमार गिरी द्वारा प्रतिनियुकत डीपीओ, लिपिक व कर्मी उपस्थित रहे. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है. डीपीओ ने बताया कि प्रमाण पत्र सत्यापन को लेकर पांच काउंटर बनाए गए थे.मौके पर डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता,डीपीओ अखिल वैभव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel