Bihar Crime, सुजीत पाठक: मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर डुमरियाघाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे 27 (NH-27) पर जाल बिछा डुमरियाघाट पुल के पास से एक कार से पांच किलो छह सौ ग्राम चरस बरामद किया है. वही मौके से एक तस्कर को दबोचा है. पकड़ा गया तस्कर सरोज कुमार उम्र 26 वर्ष है, जो जिले के नकरदेई थाना अन्तर्गत भैडवा टोला के वार्ड नौ का निवासी है.
कैसे छुपाया गया था
मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जा रहा है. जिस पर पुलिस त्वरित करवाई करते हुए राजमार्ग पर संघन वाहन जांच शुरू किया, जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक उजले रंग की मारुति सुजुकी कार के डिक्की में छुपकर रखा हुआ मादक पदार्थ 5 किलो 6 सौ ग्राम चरस बरामद किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी
बरामद चरस छोटे छोटे पैकेट में बना कर रखा गया था. जब्त चरस की कीमत लगभग पांच लाख रुपया बताया जाता है. वहीं, तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह चरस की खेप नेपाल से लेकर हरियाणा जा रहा था. मामले में पुलिस ने पकड़े गए तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 27 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी