Motihari: सिकरहना. ढाका प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी द्वारा गुरुवार को ढाका में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष एवं नप सभापति मो इमतेयाज अख्तर ने की.कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए श्री अख्तर ने बताया कि शिक्षा में छात्र-छात्राओं की हो रही कठिनाइयों को दुर करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने, शिक्षित युवाओं को रोजगार देने एवं शिक्षा से लेकर नौकरी तक हिस्सेदारी के अनुपात भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कांग्रेस द्वारा देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा हैं.कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्री निवास ने सबसे पहले छात्र छात्राओं से शिक्षा से संबंधित उनकी परेशानियों को सुना. कहा कि कांग्रेस यदि केंद्र या बिहार की सत्ता में आती है तो छात्र छात्राओं के इन समस्याओं का निराकरण कर देगी. कांग्रेस पार्टी केन्द्र एवं राज्य सरकारों से मांग करती हैं कि 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाये तथा दलित ,पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा को शिक्षा और नौकरी में उनकी भागीदारी के अनुपात हिस्सेदारी दे.शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करें.आज भी 81 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर नहीं हैं, जबकि आधुनिक शिक्षा की प्राप्ति में कंप्यूटर का अहम योगदान है.हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज होना चाहिए.विश्वविद्यालय में स्थायी शिक्षक की बहाली होनी चाहिए.मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर ज्योति कुमार,युवा कांग्रेस बिहार के महासचिव निशांत सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है