Motihari: चकिया. मेहसी बीइओ कपिलदेव राम ने कहा की प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय में पदस्थापित विज्ञान एवं गणित के शिक्षक दीक्षा पोर्टल के माध्यम से 30 नवंबर से पूर्व हर हाल में पीबीएल एमआइपी 3.7 मॉड्यूल को पूरा कर लें. पीबीएल आधारित शिक्षा का यह एक महत्वपूर्ण अंग है. वे तिरहुत उच्च विद्यालय के सभागार मे आयोजित एक दिवसीय परियोजना आधारित शिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने शिक्षकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा की जिस प्रकार इस क्षेत्र मे पूर्व का प्रदर्शन रहा उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी सभी शिक्षकों का प्रदर्शन गुणवत्तापूर्ण रहेगा और वें पीबीएल को छात्र-छात्राओं के बीच प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस क्रम मे प्रखंड तकनीकी समुह के सदस्य तारकेश्वर दूबे, पवन कुमार एवं समीर राज ने बिभिन्न सत्रों में परियोजना आधारित शिक्षण (पीबीएल) के व्यवहारिक और तकनीकी उपयोग से शिक्षकों को अवगत कराया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मे इस पद्धति को छात्र-छात्राओं के हित में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. टीम ने उपस्थित शिक्षकों से प्रशिक्षण मे प्राप्त ज्ञान को विद्यालय मे पूर्णरूपेण लागू करने की अपील की. कार्यशाला में प्रखंड के मध्य विद्यालय से विज्ञान एवं गणित के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

