Motihari: रक्सौल. शहर के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में शुक्रवार को भारत के लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर कॉलेज कर्मियों के बीच एक संयुक्त समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता वरीय प्राध्यापक प्रो. डा. संत साह ने की. वही कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम प्रकाश द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाकर किया गया. इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका विषय राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक पुर्नजागरण सरदार पटेल की भूमिका पर केंद्रित था. प्रतियोगिता का मूल्यांकन हेतु गठित निर्णायक मंडल की अध्यक्षता डा. पीके चक्रवर्ती ने की. इस दौरान सदस्यगण के रूप में डा. इंद्रभूषण, डा. अनामिका कुमारी व डा. काजल कुमारी सम्मिलित रही. निर्णायक मंडल के द्वारा प्रतिभागी विधार्थियों का श्रेष्ठ निबंधनों का चयन किया गया. इस दौरान निबंध प्रतियोगिता के उपरांत महाविद्यालय परिसर से दौड़ का आयोजन किया गया जो कॉलेज रोड से होते हुए कौड़िहार चौक का भ्रमण कर कॉलेज परिसर पहुंची. मौके पर डा. अमित कुमार, डा. ओमप्रकाश, डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डा. धनु कुमार, व्यवस्थापक लेखापाल कुमार अमित, रोहित कुमार, उज्ज्वल कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

