Motihari: कोटवा.आगामी छठ महापर्व को लेकर कोटवा प्रखंड क्षेत्र में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को अंचल अधिकारी मोनिका आनंद ने कोटवा, बड़हरवा पूर्वी, डुमरा सहित कई छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, स्नान स्थल, चेंजिंग रूम, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. अंचल अधिकारी ने संबंधित पूजा समितियों को निर्देश दिया कि व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था समय पर पूरी कर ली जाए. उन्होंने कहा कि छठ घाट पर स्वच्छता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर होनी चाहिए. साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा घाटों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और जलस्तर की निगरानी के लिए विशेष दल तैनात किए जाने की बात कही गई. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जाएगी ताकि पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. निरीक्षण के दौरान प्रखंड के अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

