बंजरिया. फुलवार दक्षिणी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय फुलवार के खेल मैदान में संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन प्रभारी मुखिया रीता देवी, संकुल समन्वयक सुजित सिंह व अन्य ने संयुक्त रूप से किया. शिक्षक मो. शमी अख्तर ने बताया कि यह प्रतियोगिता बिहार सरकार की खेल प्रतिभा योजना के तहत हो रही है. प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय फुलवार, उमवि नगदाहा, उमवि चितहां एवं उमवि सेमरहिया के बच्चों ने भाग लिया. 600 मीटर दौड़ अंदर 14 प्रतियोगिता में उमवि चितहां के राजाबाबू कुमार, 800 मीटर दौड़ अंदर 16 में चितहां का ही जितेश कुमार ने प्रथम स्थान, जबकि 100 मीटर दौड़ अंदर 14 बालिका में उमवि चितहां का ही छात्रा सरहिया, अंदर 16 बालिका में चितहां का ही छात्रा सोनम कुमारी प्रथम स्थान हासिल की. वही 60 मीटर बालक अंदर 14 में चितहां का ही रविन्द्र कुमार को प्रथम व 60 मीटर बालिका अंदर 14 में सेमरहीया की छात्रा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. लम्बी कूद अंदर 14 बालक में उमवि चितहां के नमीनारायण कुमार व बालिका में चितहां की ही छात्रा अंजली कुमारी ने, लम्बी कूद अंदर 16 में बालिका में चितहां का ही छात्रा अंजली कुमारी और क्रिकेट बॉल थ्रो में अंदर 14 में चितहां का ही छात्र कमलेश कुमार, क्रिकेट बॉल थ्रो में अन्दर 16 में उमवि चितहां के जय प्रकाश कुमार को प्रथम स्थान व साइक्लिंग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरहीया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. कबड्डी में बालक अंदर 14 में सेमरहीया को प्रथम स्थान तथा बालिका कबड्डी में उमवि नगदाहा को प्रथम स्थान हासिल हुआ. मौके पर प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार, शिक्षिक पवन कुमार, समी अख्तर, आशा कुमारी, नंदिनी कुमारी, शिक्षक शत्रुघ्न राम, परमेश्वर हजरा, स्वाती कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है