29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : मोतिहारी के 39 उच्च विद्यालयों में होगी वर्ग छह से 12 वीं तक की पढ़ाई

पीएम श्री योजना के तहत जिले के 39 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग छह से 12 वीं तक की पढ़ाई इसी सत्र से होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Motihari : मोतिहारी.पीएम श्री योजना के तहत जिले के 39 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग छह से 12 वीं तक की पढ़ाई इसी सत्र से होगी.इन विद्यालयों में पहले वर्ग नौ से 12 वीं तक के बच्चों की पढ़ाई होती थी.अब पीएम श्री योजना के तहत चयनित इन विद्यालयों में वर्ग छह से 12 वीं तक की पढ़ाई होगी.इसके लिए प्रत्येक चिन्हित विद्यालय में नजदीक के मध्य विद्यालयों काे टैग किया गया है जिनके वर्ग छह से आठ के बच्चों व शिक्षकों का संविलयन संबंधित विद्यालय में किया गया है. इस संबंध में डीइओ संजीव कुमार ने कार्यालय आदेश जारी किया है.डीइओ ने कहा है कि वर्ग छह से 12 वीं तक को एक शैक्षणिक एवं प्रशासनिक इकाई माना जाएगा. चिह्नित संविलियन वाले विद्यालय वर्ग एक से पांच तक की कक्षा स्वतंत्र इकाई के रूप में प्राथमिक विद्यालय माने जाएगे. वर्ग छह से आठ के कक्षाओं का संचालन पूर्व से नियुक्त उक्त वर्ग के शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा. शिक्षकों की अनुपलब्धता रहने पर वर्ग नौ से 12 वीं तक के शिक्षक के द्वारा वर्ग छह से आठ तक के कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.चिह्नित उच्च विद्याल अगर बालिका विद्यालय हो तो संविलियत होने वाले कक्षा छह से आठ की बालिकाओं का नामांकन उक्त विद्यालय में लिया जाएगा.तथा बालकों का नामांकन नजदिक के दूसरे विद्यालय में किया जाएगा. प्रखंड उच्च विद्यालय का नाम संविलियन से संबंधित मध्य विद्यालय अदापुर बंशीधर उवि अदापुर जीएमएस अदापुर कन्या अरेराज पार्वती सोमेश्वर कन्या उवि. जीएमएस अरेराज कन्या बंजरिया उवि मोखिलिसपुर जीएमएस मोखिलिसपुर चकिया बाबूलाल साह कन्या उवि यूएमएस रीचर्डसन कन्या चकिया बाआएपी विद्यालय बारा चकिया यूएमएस अम्बेडकर नगर चकिया सर्वोदय उवि जहींगरा जीएमएस पीपरा बालक छौडादानों बीएलएसएसपी सीसेकेेड्री स्कूल नरकटिया जीएमएस नरकटिया चिरैया उवि सिरौना जीएमएस सिरौना चिरैया जगन्नाथ उवि चिरैया आदर्श मध्य वि.चिरैया चिरैया महादेव साह उवि चिरैया कोठी जीएमएस मीरपुर ढाका एमएलएस उवि कुंडवा चैनपुर जीएमएस चैनपुर घोडासहन गांधी उवि भेलवा सर्किल बनुयादी मवि भेलवा सर्किल हरसिद्धि गांधी उवि हरसिद्धि जीएमएस हरसिद्धि बालक कल्याणपुर एफकेजीके सीसवा पटना जीएमएस हाजी पुर कल्याणपुर एनके उवि सिसवा पटना जीएमएस सीसवा खारा केसिरया डीपी उवि हुसैनी यूएमएस हुसेनी केसरिया उवि केसरिया यूएमएस वैसकवा कोटवा सीएच उवि मच्छरगांवा जीएमएस मच्छरगांवा कोटवा जेएस उवि भूपतिपुर जीएमएस कोटवा भूपतकपुर कोटवा एसए उवि कोटवा जीएमएस कोटवा बरहरवा मधुबन उवि मधुबन जीएमएस मधुबन कन्या मेहसी कन्या उवि मेहसी जीएमएस बहादुरपुर मोतिहारी जिला स्कूल जीएमएस अगरवा उर्दूँ मोतिहारी गोपाल साह विद्यालय जीएमएस तेलिया पट्टी पहाडपुर प्रो. कन्या उवि पहाडपुर जीएमएस पहाडपुर कन्या पहाडपुर उवि पहाडपुर जीएमएस पहाडपुर बालक पकडीदयाल जय मंगल उवि चैता यूएमएस चैता बालक पताही उवि जिहुली जीएमएस जीहुली पताही प्रो.कन्या उवि पताही जीएमएस पताही कन्या फेनहरा एचएफ उवि फेनहरा जीएमएस फेनहरा पीपराकोठी परशुरराम उवि जीवधारा यूएमएस मुरलाचक रामगढवा उवि सुुखी सेमरा यूएमएस दैनिया टोला रक्सौल कस्तूरबा कन्या उवि रक्सौल रेलवे मध्य वि.रक्सौल रक्सौल हजारीमल उवि रक्सौल जीएमएस रक्सौल संग्रामपुर डीए उवि संग्रामपुर जीएमएस बरियारपुर कन्या सुगौली डीडी जी उवि सुगौली जीएमएस सुगौली उर्दू सुगौली उवि करमवा रघुनाथपुर जीएमएस करमवा रघुनाथपुर तेतरिया जानकी साह उवि तेतरिया जीएमएस मधुआहां तुरकौलिया प्रो. कन्या उवि तुरकौलिया यूएमएस नीमुइया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel