Motihari: तुरकौलिया. मथुरापुर पंचायत के आमवा गांव में एक 16 वर्षीय किशोर की पोखर में डूबने से मौत हो गई. मृतक दिलेश्वर यादव का पुत्र राजनंदन है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त पोखर पर छठ घाट है. छठ पर्व के दिन ग्रामीण घाट की सजावट और सफाई कर रहे थे. राजनंदन और अन्य बच्चें भी वही खेल रहे थे. इसी दौरान खेलने के क्रम में राजनंदन का पैर फिसल गया. वह पोखर के गहरे पानी में डूबने लगा. बच्चों ने शोर मचाया. ग्रामीण उनकी आवाज सुनकर जबतक घाट पर पहूंचते तबतक वह डूब चुका था. ग्रामीणों की सहयोग से उसको पानी से निकाला गया. उसके बाद उसे तुरकौलिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम पसर गया. हर कोई घटना से दुःखी थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

