26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: चाइनीज कंटेनर को रक्सौल में किया गया डिटेन

पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट से नेपाल के लिए चले एक चाइनीज कंटेनर को रक्सौल माल गोदाम में डिटेन किया गया.

Motihari: रक्सौल. पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट से नेपाल के लिए चले एक चाइनीज कंटेनर को रक्सौल माल गोदाम में डिटेन किया गया. सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से भारतीय कस्टम को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर चाइना से चॉकलेट लेकर नेपाल जा रही कंटेनर को रक्सौल पहुंचने के साथ ही, डिटेन कर माल गोदाम पर उतार लिया गया. ऐसी सूचना मिली थी कि इस कंटेनर में जो सामान डिक्लेयर किया गया है, उसकी जगह कुछ दूसरा सामान लोड करके भेजा गया है. ऐसा इनपुट मिलने के साथ ही, कस्टम के अलावे अन्य एजेंसी काफी चौकस हो गयी. बुधवार की रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर कंटेनर का यह रैक रक्सौल पहुंचा, जिसके बाद कस्टम विभाग से मिले सूचना के आधार पर रेलवे माल गोदाम के अधिकारियों के द्वारा पीआईएल कंपनी का कंटेनर नंबर पीसीआईयू-96345445जी1 को उतार लिया गया. इसके बाद गुरुवार को कैमरे की निगरानी में भारतीय कस्टम के अधीक्षक स्तर के अधिकारी के अलावे, रक्सौल स्टेशन के अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ बल पोस्ट रक्सौल के निरीक्षक ए के चौधरी, यातायात निरीक्षक रेलवे धीरेन्द्र कुमार के साथ-साथ माल गोदाम के प्रभारी रमेश कुमार की उपस्थिति में कंटेनर का लॉक खोला गया. इसके बाद बारी-बारी से कंटेनर में लोड किये गये लगभग 1845 कॉर्टनों को बाहर निकाला गया और इसकी बारीकी से जांच करायी गयी. कस्टम के अधिकारी जब पूरी जांच से संतुष्ट हुए, तब वापस से इसकी लोडिंग करायी गयी. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान से आए कंटेनर में भी नारकोटिक्स ड्रग्स होने की सूचना लगभग 24 कंटेनर की जांच करायी गयी थी. इधर, गुरुवार को जांच की प्रक्रिया के दौरान रेलवे के साथ-साथ जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मौके पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा, एएसआई बिनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

काठमांडू के पार्टी का था माल

कंटेनर में चाइना के हांगकांग से माल लोड किया गया था. जिसमें नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित एक कंपनी ने मंगवाया था. इस कंटेनर में चाइना में बना फ्रेश मिल्क बॉल, नट्स क्रिप्स, ओट चॉको लोड था. सभी समान चाइना में निर्मित था और उसकी बुकिंग नेपाल के लिए हुई थी. हालांकि सूचना के आधार पर मात्र एक उपरोक्त वर्णित नंबर के कंटेनर को ही रोका गया, बाकी कंटेनर को कस्टम के द्वारा क्लियर दिए जाने के बाद नेपाल भेज दिया गया था. इस कंटेनर को लेकर पूरी रात संदेह की स्थिति बनी रही. हालांकि जांच के बाद यह साफ हो सका कि इसमें चॉकलेट ही लोड था. जिसके बाद पैकेट का सैंपल लेने के बाद सभी समान को वापस सुरक्षित कंटेनर में लोड करते हुए उसको नेपाल जाने की अनुमति प्रदान की गयी. इस प्रकार के सभी चाइनीज प्रोडक्ट भारत में प्रतिबंधित है, ऐसे में चाइना अपना माल भारत होकर ही भेजता है. नेपाल के पास कोई बंदरगाह नहीं है, ऐसे में विदेशों से आने वाला माल भी भारत के रास्ते ही नेपाल जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel