Motihari: रक्सौल .भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी की टीम के द्वारा भारत-नेपाल मैत्री पुल से एक चाइनीज नागरिक को भारत में अवैध घुसपैठ करने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार की दोपहर नेपाल से भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे चीनी नागरिक को शक के आधार पर रोक कर एसएसबी के जवानों के द्वारा पूछताछ की गयी और उसके पास भारत में प्रवेश करने का कोई वैध वीजा नहीं होने की स्थिति में उसे अभिरक्षा में ले लिया गया. हिरासत में लिये जाने के बाद अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा उससे आवश्यक पूछताछ की गयी और भारत में घुसपैठ करने के कारणों को जानने की कोशिश की गयी. रात्रि के करीब 9 बजे गिरफ्तार चाइनीज नागरिक हुई जेसी को हरैया थाना को सौंप दिया गया. जहां पुलिस के द्वारा मामले में एसएसबी के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी. इससे पहले भी एक माह पहले एसएसबी की टीम के द्वारा चार चाइनीज नागरिकों को भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश करते गिरफ्तार किया गया था. लगातार बॉर्डर पर चाइनीज नागरिकों की अवैध घुसपैठ की खबरों के बीच सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकन्नी हो गयी और हर आने-जाने वाले लोगों की जांच करायी जा रही है. फिलहाल, बॉर्डर चाइनीज नागरिक की गिरफ्तारी के बाद सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चाइनीज नागरिक के पास से पासपोर्ट, मोबाइल व अन्य कागजात मिले है. जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी चाइना के गांसु प्रांत का रहने वाला है. जिसकी उम्र करीब 26 साल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है