केसरिया. प्रखंड क्षेत्र के लाला छपरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में करंट की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान लाला छपरा गांव निवासी छठु साह के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसा शुक्रवार की सुबह प्रिंस अपने एक मित्र के साथ विद्यालय परिसर में चला गया था. वहां वह परिसर में लगे वाटर आरओ प्याऊ से पानी पीने गया, जहां वह करेंट की चपेट में आ गया. वहीं उसके साथ गया बालक भयभीत होकर भागा और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर स्थिति में प्रिंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत की खबर से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में शव रखकर जोरदार हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे बिजधरी थानाध्यक्ष विकास आनंद एवं एसआई चन्द्रमा मांझी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए मोतिहारी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

