Motihari: मोतिहारी- पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ द्वारा शारदेयानंद एलिगेंस मैरिज हॉल में आयोजित स्व.सच्चिदानंद शारदा देवी मेमोरियल बिहार स्टेट अंडर-19 चेस चैंपियनशिप बालक वर्ग का समापन हो गया. समापन के दिन गुरूवार को डॉ.जसबीर शरण ने विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया.मौके पर संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार,हिमांशु कुमार, शशिनंद व वेदप्रकाश आदि मौजूद थे. बेस्ट ऑफ मोतिहारी का पुरस्कार प्रनील चन्द्र श्रीवास्तव एवं आकर्ष सिन्हा को संयुक्त रूप से दिया गया. -बालक वर्ग के टॉप 10 परिणाम दिव्यांशु कुमार सिंह-किशनगंज, अमृत रौनक- मुजफ्फरपुर, तेजस शांडिल्य – मुजफ्फरपुर, आर्यन कुमार- खगड़िया, कार्तिकेय नंदन -पटना, ऋषिकेश कुमार-जहानाबाद, आदित्य कुमारा अनय- खगड़िया, शिवांश बरनवाल- पश्चिमी चंपारण, कार्तिक कुमार- पटना व अनिकेत रंजन- बेगूसराय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

