मोतिहारी. सेना के तीनों अंगों के पराक्रम को मोतिहारी के गांधी मैदान में देखेंगे लोग. इसको ले सेना की हलचल गांधी मैदान व आसपास के क्षेत्रों में तेज हो गयी है. अवसर होगा सात व आठ मार्च को शौर्य वेदनम उत्सव का. सात मार्च को सुबह 9.30 बजे बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आठ मार्च को सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करगे उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी. सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रक्षा संबंधी सलाहकार समिति के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने कहा कि सेना का शौर्य वेदनम उत्सव ऐतिहासिक होगा. सेना के शौर्य व पराक्रमों को लोग नजदीक से देख सकेंगे. इसकी तैयारियां पूरी की जा रही है. कार्यक्रम को देखने के लिए आमलोगों को बिना पास के इंट्री दी जाएगी. आमलोग गेट नंबर चार व आठ से आसानी से प्रवेश पा सकते हैं. वही पास वाले लोगों की इंट्री गेट नंबर दो से होगी. सांसद ने बताया कि शौर्य वेदनम उत्सव बैंगलुरू, रांची, पुणे आदि शहरों में हुआ है. बिहार में यह पहली बार हो रहा है. इस कार्यक्रम में सेना के सामर्थ्य और पराक्रम का विभिन्न तरीकों से प्रदर्शन होगा. आधुनिक मिलिट्री उपकरण को बिहार के लोग आसानी से देख सकेंगे. मौके पर लेफ्टीनेट जेनरल पदम सिंह शेखावत, बिहार -झारखंड सब एरिया के जीओसी विकास भारद्वाज भी मौजूद रहे. कहा कि टैंक गन आदि के साथ बाइकर्स टीम का भी प्रदर्शन यहां के लोग देखेगें. अग्निवीर व एनसीसी के लिए काउंटर भी लगेगा, जहां उन्हें जानकारी दी जायेंगी.
जॉब फेयर में सरीख होंगे पूर्व सैनिक
आम लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते कहा कि 11.45 बजे जॉब फेयर भी लगेगा. जिसके लिए रिटायर्ड फौजियों को बुलाया गया है. जॉब फेयर के लिए सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मेजर जनरल विकास भारद्वाज ने कहा कि 7-8 मार्च को प्रतिदिन गांधी मैदान में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें मास मिलिट्री बैंड डिस्प्ले प्रतिदिन शाम में होगा। हमारी सेना एक मकसद से काम करती है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे नागरिक सशस्त्र बल से सीधा संपर्क कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है