Motihari: डुमरियाघाट. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रामपुर खजुरिया फलाई ओवर के उतर की तरफ बने जगजवाला मंदिर के समीप मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर पुल में टकरा गया, जिससे कार पर सवार पति पत्नी एवं पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसमें दो वर्षीय बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जानकारी के अनुसार गोपालगंज शहर के वार्ड ग्यारह के रहने वाले सुनील गुप्ता छठ पूजा देख कर अपनी कार हुंडई आईटेन से गोपालगंज से मोतिहारी लौट रहे थे. उसी दौरान अचानक रामपुर खजुरिया फलाई ओभर के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग से जा टकराई. जिसमें वह स्वयं तथा पत्नी एवं पुत्री घायल हो गए. जिसमें पुत्री की मौत मौके पर हो गई. वहीं पति पत्नी का इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

