Motihari:वरीय संवाददाता, मोतिहारी. विधान सभा चुनाव को लेकर समाहरणालय से लेकर प्रखंड स्तर तक अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है. चुनाव में कोइ गड़बड़ी न हो, इसको ले पुलिस अधिकारियों की बैठक हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार किसी भी स्तर पर गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसकाे ले पुलिस-प्रशासन आयोग के निर्देश के आलोक में तैयार है. एक प्रत्याशी चुनाव के लिए अधिकतम 40 लाख रुपया खर्च कर सकता है. उपनिर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा किये जाने वाले रैलियों, सार्वजनिक बैठकों, रोड शोक व अन्य बड़े खर्चें की वीडियो निगरानी की जाएगी. यह भी स्पष्ट किया है कि उड़नदस्ता आचार संहित उल्लंघन, भ्रष्ट आचरण, मदिरा, गोला-बारूद व हथियारों की लेन-देन तथा निर्वाचकों को दी जाने वाली रिश्वत पर तुरंत कार्रवाई करेगी.
स्वच्छ वोटिंग के लिए मतदाताओं के पास सी-विजिल एप बड़ा हथियार
विधान सभा चुनावा में सीविजिल एप मतदाताओं का बड़ा हथियार बनेगा. चुनाव में धन, बल, शराब व नकदी वितरण के धंधे पर भी नियंत्रण करने पर यह सफल होगा. पिछले लोस चुनाव के बाद आयोग की ओर से कराये गये केएपी(नॉलेज एटीट्यूट प्रैक्टिश) सर्वे रिपोर्ट जो सामने आयी, वह चिंताजनक थी. सर्वे में पता चला कि बड़े संख्या में मतदाताओं को पता नहीं है जिसको ले इस एप के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान इसके संचालन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. इस पर फोटो, वीडियो अपलोड करने के साथ शिकायत करने का भी विकल्प दिया गया है. जानकारी के अनुसार अगर कोइ व्यक्ति चुनाव में गलत कार्य होते देख उसकी तस्वीर डाल, उसके बारे में शिकायत करेगा ताे 100 मिनट के अंदर टीम कार्रवाई करेगी.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

