15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सोये में भाई के सिर में गोली मार मौत के घाट उतारा

शिकारगंज थाने के कोहबरवा गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मार हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है.

Motihari: चिरैया. शिकारगंज थाने के कोहबरवा गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मार हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है. अामोद साह (25) कोहबरवा गांव के शंभु साह का पुत्र था. सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि आमोद ने अपनी भाभी के साथ शादी कर ली थी. इसको लेकर उसका बड़ा भाई उससे नाराज था. अामोद व उसकी भाभी झोपड़ीनुमा घर में सोये थे. तब तक उसका बड़ा भाई मनोज साह अपने एक शागिर्द के साथ आया. फाटक खोल घर में घुसकर आमोद के सिर में गोली मार उसे मौत के घाट उतार दिया. महिला से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने देवर के साथ प्रेम प्रसंग से लेकर शादी तक की कहानी को बताया. उसने पुलिस को बताया कि आमोद को गोली मारने के बाद उसका पहला पति मनोज अपने शागिर्द के साथ भाग गया. उसने दोनों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने धक्का देकर उसे गिरा दिया. उसके बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले.

उसने पुलिस को बताया है कि आमोद से शादी के बाद दोनों घरवालों से छुप-छुप रह रहे थे. गुरुवार को ही घर आये थे. इस बीच रात में मनोज ने आकर आमोद को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि घटना स्थल से एक लोडेड मैगजीन और एक खोखा बरामद हुआ है. एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. आरोपी घटना के बाद से फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

मुस्कान ने कोर्ट में जाकर कही थी, पति हमेशा करता है मारपीट, अब उसके साथ नहीं देवर के साथ चाहती हूं रहना

मोतिहारी.शिकारगंज थाने के कोहबरवा गांव के आमोद साह व उसकी भाभी मुस्कान के बीच पिछले दो-तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब नौ माह पहले दोनों ने घर वालों के विरोध के बीच भाग कर शादी कर ली. इसको मुस्कान के पति मनोज साह ने थाने में पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. छोटे भाई पर पत्नी को अगवा करने का आरोप लगाया. कानूनी पचड़े से बचने के लिए आमोद व मुस्कान कोर्ट पहुंचे, जहां मुस्कान ने न्यायालय में साफ कह दिया कि वह पति मनोज के साथ रहना नहीं चाहती. उसने देवर आमोद के साथ रहने की इच्छा जतायी, जिसके बाद कोर्ट ने आमोद व मुस्कान को साथ रहने की सहमति दे दी. यह बात मुस्कान ने आमोद की हत्या के बाद पहुंची पुलिस के समक्ष भी कबूल किया है. उसने पुलिस को बताया है कि 10-12 साल पहले मनोज से उसकी शादी हुई थी. उसे चार बच्चे भी है. इधर तीन-चार वर्षों से मनोज हमेशा उसके साथ मारपीट करने लगा था. इससे वह आजिज हो गयी थी. पति से दूरिया बढ़ने के कारण देवर आमोद के प्रति उसका लगाव हो गया. दोनों एक दूसरे के प्रेम करने लगे. नौ माह पहले आमोद व मुस्कान ने घर से भाग कर शादी कर ली. अपहरण की प्राथमिकी व मुस्कान का कोर्ट में उपस्थित होकर देवर के साथ रहने की इच्छा जताने के बाद थोड़े दिन के लिए दोनों को राहत मिली. लेकर घर वालों से छुप-छुप कर गांव में ही इधर-उधर रहकर गुजर बसर करने लगे. कई महिनों के बाद गुरुवार को दोनों घर आये. झोपड़ीनुमा करने में दोनों सोये थे. इसकी भनक मनोज को लगी, उसके बाद रात में मनोज ने पहुंच सोये अवस्था में अपने छोटे भाई के सिर में गोली मार मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद घर के सभी सदस्य पुलिस की डर से फरार हो गये. मनोज के साथ एक शख्स भी था. डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि घटना के कारणों का खुलासा हो चुका है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से संग्रह किया नमूना

घटना की सूक्ष्म जांच के लिए एफएसएल की टीम पहुंची. एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य संग्रह किया, जिसे जांच के लिए अपने साथ ले गयी. डीएसपी ने कहा कि घटना स्थल से बरामद लोडेड मैगजीन व खोखा के अलावा खून के धब्बे को एफएसएल की टीम जांच के लिए अपने साथ ले गयी है.

पांच भाई था मृतक, तीन भाई बाहर में करते हैं मजदूरी

पुलिस का कहना है कि आमोद पांच भाई था. यह काफी गरीब परिवार है. परिवार के सभी पुरुष सदस्य बाहर में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. कुछ दिनों से आमोद व मनोज घर पर ही रह रहे थे. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों के तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel