Motihari: चिरैया. प्रखंड के बारा जयराम पंचायत में मंगलवार को हुए पैक्स चुनाव की मतगणना को देर शाम को समाप्त हो गई. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामनाथ कुमार ने बताया कि मतों की गिनती के उपरांत उक्त पंचायत से अध्यक्ष पद पर ब्रह्मदेव साह को निर्वाचित घोषित किया गया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंतिमा देवी को 38 मतों से पराजित किया है. कुल 1330 में से 562 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें ब्रह्मदेव साह को 287 मत व अंतिमा देवी को 249 मत प्राप्त हुए. जबकि 26 मतों को रद्द कर दिया गया. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मौके पर बीपीआरओ संदीप कुमार, राजस्व अधिकारी श्रीनिवास प्रसाद, थानाध्यक्ष महेश कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार यादव, अशोक पटेल, अवधेश बैठा, मोहन कुमार, धीरेन्द्र कुमार, सोहन कुमार, सुदामा प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

