मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत बस स्टैँड से मंगलवार सुबह आम व्यापारी हुसैन मियां (56) का शव बरामद हुआ. मृतक मुफस्सिल थाने के गोढवा वार्ड नम्बर 25 का रहने वाला था. वह आम बेचने के लिए घर से निकला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लिया. इसकी सूचना हुसैन के घर वालों को दी. घरवाले रोते-बिलखते बस स्टैंड पहुंचे. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मृतक के पुत्र ओजीर आलम ने थाने में आवेदन दिया है, इसमें बताया है कि उसके पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर पोस्टमार्टम कराये बिना शव उन्हें सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है