Motihari: गोविंदगंज. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य ने गुरुवार को भाजपा ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिस यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम,जय हिंद जय भारत का नारा लगा रहे थे. स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी व बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा की शुभ्रा त्रिपाठी के नेतृत्व में निकली तिंरगा यात्रा अरेराज नगर,हरदीया चौक, भेलनारी,पिपरा सेंटर, सरेया, टिकुलीया, पुरन्दरपुरसिरनी, चटिया,चिंतामनपुर, नगदहा,मलाही, बलहा,होते हुए उच्च विद्यालय रढीया व सिरनी बाजार के पास यात्रा का समापन किया गया. विधायक श्री तिवारी ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति, नेतृत्व,व पराक्रम से देश एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है.वहीं दूसरी यात्रा में भाजपा के वरीय नेता अनिल राय, संजय पाण्डेय, ऋषि गिरी,रजनीश गिरी,राकेश पांडेय, मलाही मंडल के अरविंद प्रसाद,व शंभू सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

