Motihari:पताही. प्रखंड के बखरी भाजपा कार्यालय में प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता एवं विधानसभा प्रभारी अशोक सिंह द्वारा किया गया. बैठक में भाजपा द्वारा सभी बूथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. विधायक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इस पार्टी में कार्यकर्ता पीएम से लेकर सांसद , विधायक बनते हैं . उन्होंने सभी बूथों पर आयोजित होने वाली कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दिया. कार्यक्रम के बाद देश के तीनों सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम को लेकर तिरंगा यात्रा भाजपा कार्यालय से बखरी बजार तक निकाला गया. बैठक में टुनटुन सिंह ,चुनचुन सिंह ,नितेश मिश्र, भरत पासवान, आंनद किशोर मिश्र, उपेंद्र साह, आंनद कुमार, प्रमोद साह, संतोष पाठक, ज्ञानदीप कुमार सहित सभी कार्यसमिति सदस्य शामिल थेु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है