Motihari : चकिया.अनुमंडल के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 स्थित चाप चौक के नजदीक टेंपो और बाइक की टक्कर में 25 वर्षीय श्याम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए आनन -फानन में एनएचएआइ के एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायल का इलाज किया जा रहा है.घायल तेतरिया थाना राजेपुर निवासी नगीना मांझी के पुत्र के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घायल बाइक से अपने किसी संबंधी के यहां जा रहा था.घटना बुधवार शाम की बताई जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

