रक्सौल. सोमवार को हावड़ा से रक्सौल आ रही मिथिला एक्सप्रेस से एक बाइक की टक्कर होते-होते बची. रक्सौल से सटे कौड़िहार रेलवे गुमटी के पास फाटक बंद होने के कारण एक बाइक सवार फाटक के बगल से गुमटी पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच उसकी गाड़ी रेलवे लाइन के बीच में फंस गयी और तब तक ट्रेन भी पहुंच गयी. ट्रेन को नजदीक आता देख, बाइक सवार को छोड़कर भाग गया. हालांकि दूर से ही पूरी घटना को देख रहे ट्रेन के चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेन बाइक के पास आकर रूकी. इसके बाद ट्रेन के चालक ने बाइक का वीडियो बनाया और रेलवे को कंट्रोल को इसकी सूचना दी. इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि रेलवे लाइन को पार करने की इतनी जल्दबाजी ठीक नहीं है. इधर, इस पूरे मामले में ट्रेन के चालक की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (आरपीएफ) में मामला दर्ज किया गया है. ट्रेन चालक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बाइक को जब्त किया गया है. बाइक मालिक की तलाश में रेलवे सुरक्षा बल की टीम छापेमारी कर रही है. यहां बता दे कि कौड़िहार रेलवे गुमटी के पास एक साइड का रास्ता बना हुआ है, जहां फाटक बंद होने की स्थिति में लोग अवैध तरीके से रेलवे लाइन को पार करते है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है