Bihar Teacher: बिहार के मोतिहारी में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां विभाग ने दो मृत शिभकों से 24 घंटे के भीतर अनुपस्थिति पर जवाब मांगा है. जिन शिक्षकों से विभाग ने जवाब मांगा है, उनमें अरेराज की शिक्षिका उर्मिला कुमारी, फेनहरा के टीचर श्रीधर कुमार झा शामिल हैं. उर्मिला की मौत एक साल पहले हो चुकी है. वहीं, श्रीधर का निधन दो महीने पहले हुआ था. इस घटना ने पूरे सिस्टम की कमियां उजागर कर दी हैं. मामला अरेराज और फेनहारा प्रखंड का बताया जा रहा है.
यहां पूरा मामला समझिए…
जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल को डीईओ संजीव कुमार ने ई-शिक्षा कोष ऐप के माध्यम से जिले के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जांची. इस दौरान विभाग ने पाया कि 969 शिक्षक अनुपस्थित थे. 265 शिक्षकों ने बिना परमिशन ऑन ड्यूटी मार्क किया. 5764 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की, लेकिन आउट नहीं किया. इसी प्रक्रिया में मृत शिक्षकों के नाम भी गैरहाजिर शिक्षकों की लिस्ट में शामिल हो गया. उनके नाम पर भी नोटिस जारी हो गया.
दोनों प्रखंडों के बीईओ से मांगा गया स्पष्टीकरण
डीपीओ स्थापना साहेब आलम ने कहा कि यह टेक्निकल खामी के हुआ है. उनका कहना है कि डा़टा अपडेट नहीं होने की वजह से यह गलती हुई है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की थी, उन्हें मृत शिक्षकों का डेटा हटाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. अब विभाग ने इसपर कार्रवाई करते हुए दोनों प्रखंडों के बीईओ से भी स्पष्टीकरण मांगा है.