24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: एक्शन में मोतिहारी एसपी, 17 थानाध्यक्षों का वेतन रोका

Bihar Police: मोतिहारी में चरित्र प्रमाण-पत्र जारी करने में देरी पर एसपी ने 17 थानाध्यक्षों का वेतन रोक दिया है. सुगौली समेत कई थाना क्षेत्रों में सैकड़ों आवेदन लंबित है. वहीं, आदापुर में रिश्वत मांगने के आरोप में एसपी ने चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Police: मोतिहारी जिले में चरित्र प्रमाण-पत्र निर्गत करने में हो रही देरी को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने जिले के 17 थानाध्यक्षों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए उन्हें 24 घंटे के भीतर सभी लंबित मामलों की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई तब की गई जब एसपी को कई शिकायतें मिलीं कि लोगों को समय पर चरित्र प्रमाण-पत्र नहीं मिल पा रहा है. जांच के बाद यह सामने आया कि कई थाना क्षेत्रों में सैकड़ों आवेदन निर्धारित 14 दिनों की समय सीमा पार कर अब भी लंबित पड़े हैं.

इन थानाक्षेत्रों में लंबित हैं मामले

इस सूची में कोटवा, आदापुर, भेलाही, छौड़ादानो, झरोखर, भोपतपुर ओपी, सुगौली, पलनवा और घोड़ासहन जैसे थाना क्षेत्रों के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सुगौली थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 326, पलनवा में 127, कोटवा में 161, आदापुर में 115, छौड़ादानो में 100 और घोड़ासहन में 103 आवेदन लंबित हैं. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि यदि 24 घंटे के भीतर सभी लंबित चरित्र प्रमाण-पत्रों का सत्यापन पूरा नहीं हुआ तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी.

चौकीदार का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल

इस बीच आदापुर थाना से संबंधित एक और मामला सामने आया है, जिसमें चौकीदार ललन पटेल उर्फ हरिशंकर कुमार पर चरित्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि, पुलिस इस ऑडियो की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रभात खबर भी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. साथ ही, संबंधित थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है कि चौकीदार पर उचित नियंत्रण क्यों नहीं रखा गया.

सरकारी नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पुलिस की सेवा पूर्णत: निशुल्क है और यदि किसी थाना में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी पैसे की मांग करता है, तो उसकी शिकायत सीधे एसपी के सरकारी नंबर पर की जा सकती है. शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ALSO READ: Bihar News: बिहार सरकार ने केंद्र को 6 नई रेल परियोजनाओं का भेजा प्रस्ताव, इन जिलों को होगा सीधा फायदा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel