Bihar Crime: मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में नवादा मुख्य सड़क पर एक पुल के नीचे 19 वर्षीय जितेंद्र कुमार का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान थरबिटिया गांव निवासी जगनारायण साहनी के पुत्र के रूप में हुई है. चंदेश्वर साहनी ने यह भी कहा, “जितेंद्र दिल्ली जाने वाला था. वह ठेकेदार के पास गया था, लेकिन रात में ताड़ी की दुकान पर झगड़ा हुआ, और हमें शक है कि उसी दौरान उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया.” परिजनों ने पुलिस से हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था युवक
थरबिटिया गांव निवासी जितेंद्र कुमार (19) घर से मंगलवार की शाम को यह कहकर निकला था कि वह अपने ठेकेदार चैता के बिल्डर बिल्ला बैठा के पास जा रहा है, जहां से वह दिल्ली रवाना होगा. जितेंद्र दिल्ली में उसी ठेकेदार के साथ काम करता था. बुधवार सुबह स्थानीय लोगों को नवादा मुख्य सड़क पर एक पुल के नीचे शव पड़ा होने की सूचना मिली. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान जितेंद्र के रूप में की है. मृतक के बड़े भाई चंदेश्वर साहनी ने बताया कि शव मिलने के स्थान से कुछ दूरी पर स्थित एक ताड़ी की दुकान पर मंगलवार रात मारपीट की घटना हुई थी. परिजनों को शक है कि उसी झगड़े के दौरान जितेंद्र की गला दबाकर हत्या की गई और शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया.
हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं
सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष अशोक साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्या के कारणों और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है. ताड़ी की दुकान पर हुई मारपीट और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.” पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR