Motihari: चकिया. स्थानीय हरिकिशन दास राणी सती मंदिर (दादीधाम) में भाद्रपद अमावस्या महोत्सव का आयोजन 22 अगस्त शुक्रवार को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा.आयोजक श्री दादी परिवार ने इसको लेकर सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है.कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दस बजे सामुहिक मंगलपाठ से होगा.जिसका वाचन कोलकाता से आए ख्यातिप्राप्त कलाकार सौरभ शर्मा द्वारा किया जाएगा.जिसके बाद संध्या सात बजे से ज्योत और जागरण का कार्यक्रम होगा.जिसमे भजन गायक विक्रम चक्रधारी और काजल सिंह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.आयोजन समिति ने इस मौके पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया है.समिति के मनोज तुलस्यान ने बताया कि देर रात शयन आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.जिसके बाद शनिवार को सुबह जात और पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा.उन्होने बताया कि पिछले पचास वर्षों से ज्यादा समय से भाद्रपद चौदस को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है.जो अमावस्या को जात देने तक जारी रहता है.बताते चलें कि मारवाड़ी समाज में भाद्रपद अमावस्या का विशेष महत्व है.इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने की संभावना जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

