मोतिहारी. भारतीय स्टेट बैंक के बाजार शाखा में शुक्रवार को जिले के बैंककर्मियों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया और आगामी 24 व 25 मार्च को हड़ताल की घोषणा की. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के जिला संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि पांच दिनी बैंकिंग सप्ताह और नई भर्ती के लिए किये जा रहे हड़ताल के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि विगत वर्ष हुए द्विपक्षीय वेतन समझौते के दौरान आईबीए ने हफ्त में पांच दिनी बैंकिंग सप्ताह के लिए सहमति व्यक्त किया था, परंतु केंद्र सरकार ने अभी तक संपुष्टि नहीं की है, जिससे बैंककर्मियों में नराजगी है. प्रदर्शन में कहा गया कि वित्तीय संस्थानाें जैसे रिजर्व बैंक, नाबार्ड, जीवन एवं साधारण बीमा निगम के साथ ही केंद्र सरकार के कार्यालयों में शनिवार एवं रविवार को अवकाश रहता है,परंतु बैंक में मात्र दूसरे और चौथे शनिवार को ही अवकाश रहता है. बावजूद सरकार बैंककर्मियों के वाजिब मांग नहीं मान रही है. इसके कारण बैंकिंग उद्योग में कार्यरत सभी नौ अधिकारियों एवं कामगारों का यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स, जिसमें एआईबीईए, आयबाक, एनसीबीई, एआईबीओए, बेफी, इनबेफ, इनबोक, नोबो और एनवोबीडब्लू के साथ ही यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन्स शामिल थे.
22 मार्च को चौथे शनिवार और 23 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. इस हड़ताल में सभी बैंकों के 165 शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है